Home समाचार अभी तक 158 लोगों की मौत, बम धमाकों से दहला श्रीलंका, चिंतित...

अभी तक 158 लोगों की मौत, बम धमाकों से दहला श्रीलंका, चिंतित भारत ने जताया दुख

60
0

नई दिल्ली। श्रीलंका में ईस्टर संडे के मौके पर एक के बाद एक लगातार आठ बार तीन चर्चों और तीन पांच सितारा होटलों में हुए बम धमाकों में अभी तक 158 लोगों की मौत हो चुकी है, लगभग 300 घायल हैं। वहीं 35 विदेशी नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है। कोलंबो नेशनल अस्पताल के अधिकारी ने कहा,  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या बढऩे की संभावना है। श्रीलंका में बम धमाकों की भारतीय नेताओं और खिलाडिय़ों ने दुख जाहिर करते हुए निंदा की है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि कोलंबो में कई बम धमाकों की रिपोर्ट से मैं दुखी और परेशान हूं। मैं इस घृणित कार्य की कड़ी निंदा करता हूं। पीडि़त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमाकों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि हमारे क्षेत्र में इस तरह की बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी प्रार्थना पीडि़त परिवारों के साथ है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बम धमाकों को लेकर दुख जताया है।  उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि कोलंबो में हुए धमाकों में हताहत मासूम नागरिकों और उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि श्रीलंका से आ रही परेशान करने वाली खबर पर मैं दुखी और स्तब्ध हूं। हिंसा के सभी रूप अस्वीकार्य हैं।  मेरी प्रार्थना पीडि़त परिवारों के साथ है।  कांग्रेस नेता शशि थरुर ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि असहिष्णुता, कट्टरता और आतंकवाद दुख की कोई सीमा नहीं जानते। उस सुंदर भूमि के पीडि़त परिवारों के लिए मेरी प्रार्थना उनके साथ है। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने ट्वीट किया कि मेरी प्रार्थना श्रीलंका के साथ है। वह एक बहुत सुंदर देश है।