Home छत्तीसगढ़ सूरजपुर : लोकसभा निर्वाचन 2019 : 23 अप्रैल को लो0स0 निर्वाचन हेतु...

सूरजपुर : लोकसभा निर्वाचन 2019 : 23 अप्रैल को लो0स0 निर्वाचन हेतु आज 297 दूरस्त मतदान केन्द्रों के संगवारी व विकलांग, मतदान कर्मियों को रवाना किया गया

63
0

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री जी0एस0 जायसवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन व अपर कलेटर श्री के0पी0साय की उपस्थिति में आज 21 अप्रैल 2019 को विधानसभा क्षेत्र 05-भटगांव के 13 सेक्टर के 93 दूरांचल क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों हेतु मतदान कर्मियों एवं विधानसभा क्षेत्र 04-प्रेमनगर के 7 सेक्टर के अंतर्गत रामानुजनगर व प्रेमनगर ब्लाक के मतदान केन्द्रों हेतु 59 मतदान केन्द्रों, विधानसभा क्षेत्र 06 प्रतापपुर के 16 सेक्टर के 145 दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए मतदान कर्मियों जिसमें 3 संगवारी, मतदान केन्द्र क्र. 209 प्रतापपुर 5, प्रा0शा0 ब्लाक कॉलोनी, मतदान केन्द्र क्र. 245 जरही माईनस 2, सामुदायिक भवन जरही, मतदान केन्द्र क्र. 273 खड़गावांकला 1, प्रा0शा0 भवन माझापारा व 1 विकलांग मतदान केन्द्र 202 करंजवार, प्रा0शा0 करंजवार के लिए मतदान अधिकारी/कर्मचारियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा, तत्परता एवं सावधानी से कार्य करने के निर्देश दिये एवं कर्तव्य पालन हेतु शुभकामनाऐं दी व उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 04-प्रेमनगर में मतदान केन्द्र हेतु 10 काउण्टर, 05-भटगांव में मतदान केन्द्र हेतु 10 काउण्टर तथा 06-प्रतापपुर में मतदान केन्द्र हेतु 05 काउण्टर बनाया गया है। प्रत्येक काउण्टर में निर्धारित मतदान केन्द्र की सामग्री का वितरण एवं निर्धारित मतदान केन्द्र की सामग्री का संग्रहण किया जायेगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि सिंह, एसडीएम सूरजपुर डॉ0 सुभाष सिंह राज, भैयाथान श्रीमती ज्योति सिंह, प्रतापपुर सी0एस0 पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, श्री बजरंग सिंह वर्मा, श्री व्हबदुर्रहमान,  सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।