Home छत्तीसगढ़ रायपुर : राजधानी में कांग्रेस का रोड शो, सीएम ने खुद संभाला...

रायपुर : राजधानी में कांग्रेस का रोड शो, सीएम ने खुद संभाला मोर्चा

65
0

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार थमने से पहले कांग्रेस ने राजधानी में रविवार को रोड शो किया। खुद सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोर्चा संभाला। पार्टी ने चुनाव प्रचार थमने से पहले पूरी ताकत झोंक दी। सुबह 09 बजे टाटीबंध गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद रोड शो शुरू हुआ। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एक साथ शाम चार बजे सिद्धार्थ चौक पहुंचे। काफिले के स्वागत के लिए 42 जगहों पर पंडाल लगाए गए थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए पुलिस बल मौजूद रहा

रोड शो टाटीबंध होते हुए मोवा, भारतमाता चौक, गुढियारी, फाफाडीह, देवेन्द्र नगर होते हुए राजीव भवन शंकर नगर, लोधीपारा चौक, पंडरी कपडा मार्केट, तेलघानी नाका, राम सागर पारा, तात्यापारा चौक, ब्राह्मण पारा, दुबे चौक, पुरानी बस्ती थाना, बूढ़ेश्वर मंदिर चौक, श्याम टाकिज बिजली ऑफिस चौक, कालीबाड़ी चौक, सिद्धार्थ चौक होते हुए केंद्र कार्यालय पुजारी पार्क पहुंचकर मेगा रोड शो का समापन हुआ। टाटीबंध से रोड शो का काफिला ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहा था, धूप भी बढ़ती जा रही थी। लेकिन तपती धूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी के साथ कार्यकर्ता और लोगों की भीड़ जमी रही।

विधायक भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री की गाड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ-साथ रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय और पूर्व महापौर किरणमयी नायक मौजूद रहे। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता समझदार है, अब जुमलों में नहीं फंसेगी, रायपुर की जनता ने प्रमोद दुबे का काम देखा है और उन पर विश्वास करती है।

मुख्यमंत्री ने पीया नारियल पानी

स्वागत पंडाल में मठा, पानी, लीची जूस आदि की व्यवस्था की गई थी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारियल पानी पीकर प्यास बुझाई। शो के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के बतौर महापौर किये गये कामों को गिनाया। उन्होंने कहा कि शहर को पहचान देने के लिए सरकार काम कर रही है।