Home छत्तीसगढ़ सीएम बघेल कल कुरुदडीह में तो गृहमंत्री ताम्रध्वज पाऊवारा में करेंगे मतदान

सीएम बघेल कल कुरुदडीह में तो गृहमंत्री ताम्रध्वज पाऊवारा में करेंगे मतदान

60
0

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है। 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों में मतदान टीम को ईवीएम के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ रवाना कर दिया है।  इस बार दुर्ग लोकसभा सीट पर 21 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 23 अप्रैल को जिले के अनेक वीआईपी मतदान करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम कुरुदडीह पाटन में सुबह 10 बजे मतदान करेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ग्राम पाऊवारा में सुबह  10 बजे,  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा आर्य समाज स्कूल दुर्ग में सुबह 9 बजे मतदान करेंगे।

उनके साथ में दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी मतदान करेंगे। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पानी टंकी के पास कैलाश नगर में सुबह 10 बजे, कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर ग्राम मतवारी में सुबह 11 बजे, बीजेपी महासचिव डॉ. सरोज पांडेय  गुरुनानक स्कूल दुर्ग में 11 बजे, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन 10 बजे वैशाली नगर शासकीय कन्या स्कूल में पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय सेक्टर 9 बीएसपी स्कूल में सुबह 9 बजे और बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल सेक्टर 5 बीएसपी स्कूल में सुबह 8 बजे मतदान करेंगे।