Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह ने किया ये...

छत्तीसगढ़: चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह ने किया ये बड़ा दावा

63
0

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुनाव से पहले एक बड़ा दावा पेश किया है. दुर्ग समेत 11 की 11 सीटें जीतने की बात डॉ. रमन सिंह ने की है. सोमवार को एकात्म परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि दो चरण के चुनाव में जो शुरूआती जनादेश भाजपा के पक्ष में बना है अब वो 7 सीट पर आंधी का रूप लेगा. उन्होने कहा कि वे जहां-जहां भी घूमें है, वहां लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है. उन्होने कहा कि अब तक पीएम नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभद्र टिप्पणी की है वो बचकानी हरकतें थी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद साबित हो गया कि उनमें अब कोई समझ नहीं रही और उन्हे माफी मांगी पड़ी. वहीं अगस्ता मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सिर्फ ये घेरने का काम था और कांग्रेस का दोहरा चरित्र भी दिख गया है.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार से सभी त्रस्त है और लगातार बिजली की कटौती हो रही है. उन्होने जहां भी सभाएं ली है वहां के लोग अब बिजली की समस्या बता रहे है. इसके अलावा रेखा नायर के आरोपों को लेकर भी रमन सिंह ने कहा कि अगर कोई महिला आरोप लगा रही है तो इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी. सभी सात सीटों पर सुबह 7 से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. तीसरे चरण में प्रदेश की दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, रायगढ़, कोरबा और सरगुजा सीट पर वोटिंग होगी.छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों के कुल 1 करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें रायपुर लोकसभा के 21 लाख 11 हजार 104, बिलासपुर के 18 लाख 75 हजार 904, रायगढ़ के 17 लाख 31 हजार 655, कोरबा के 15 लाख सात हजार 779, जांजगीर-चांपा के 18 लाख 95 हजार 232, दुर्ग के 19 लाख 38 हजार 319 एवं सरगुजा लोकसभा के 16 लाख 53 हजार 283 मतदाता शामिल हैं.