Home समाचार सुप्रीम कोर्ट ने स्मृति ईरानी को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने स्मृति ईरानी को जारी किया नोटिस

128
0

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मानहानि मामले में कांग्रेस नेता संजय निरुपम की याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को नोटिस जारी किया। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने निरुपम की उनके खिलाफ  ईरानी की मानहानि याचिका पर जारी समन दिल्ली उच्च न्यायालय के रद्द करने से इन्कार करने के फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में लगायी गयी गुहार पर सुनवाई करते हुए यह नोटिस जारी किया। पीठ ने कहा, ‘हम निरुपम की अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेंगे।’ निरुपम ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ जारी समन को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा रद्द करने से इन्कार करने के फैसले को चुनौती दी है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता ईरानी ने निरुपम के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है, जिसको लेकर अदालत ने निरुपम को नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि निरुपम ने भी ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मानहानि याचिका दायर कर रखी है।