Home समाचार कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, ...

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग से करेगी शिकायत

46
0

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए अभी शाम पांच बजे चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है। कांग्रेस ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान वोट डालने  आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पीएम मोदी गांधीनगर पहुंचे थे। पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे थे और वोट डालने के बाद कुछ देर पैदल चले। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किय और लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जब बाहर निकले तो मोदी-मोदी के नारे लगने लगे थे। मोदी ने लोगों से कहा कि वोटर आईडी में आतंकवाद के आईईडी से ज्यादा ताकत है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान केंद्र पहुंचे थे, लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई थी और मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे थे, ऐसे में कुछ पल के लिए एक रोड शो जैसा दृश्य बनने लगा था।