Home समाचार चेकबुक के लिए नहीं जाना होगा बैंक, ATM से ऐसे करें आवेदन

चेकबुक के लिए नहीं जाना होगा बैंक, ATM से ऐसे करें आवेदन

70
0

चेक बुक ऑर्डर करने के लिए अब बैंक खातेदारों को बैंकों की दौड़ लगाने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप पुरानी चेक बुक का इस्तेमाल कर चुके हैं और नई चेक बुक की जरूरत है तो हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं। देश के बहुत से प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक बिना ब्रांच में जाए चेक बुक ऑर्डर करने की अनुमति देते हैं। बैंक के अनुसार आप अपने बैंक के एटीएम में जाकर चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग से भी चेक बुक मंगा सकते हैं।

ऐसे ऑर्डर करें नई चेक बुक के लिए

एटीएम

बैंक के एटीएम में जाएं और अपना एटीएम-डेबिट कार्ड डालें स्वाइप करें। फिर चार अंकों का डेबिट कार्ड का पिन नंबर दर्ज करें। अब मोर ऑप्शन या सर्विस के विकल्प का चयन कीजिए। इसके बाद चेक बुक रिक्वेस्ट ऑप्शन को ढूंढ़कर उसका चयन कीजिए। कई एटीएम 25 से 100 तक की संख्या वाली चेक बुक के लिए पूछते हैं। बैंक चेक बुक की फीस लेगा, जो आपके अकाउंट से काट ली जाएगी। चेकबुक 3 से 4 वर्किंग डे में ग्राहक के रजिस्टर्ड पते पर पहुंचा दी जाएगी।

इंटरनेट बैंकिंग

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। नेट बैंकिंग यूजर आइडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कीजिए।’प्रोडक्ट एंड सर्विस” या ‘कस्टमर सर्विस” ऑप्शन में ‘चेक बुक रिक्वेस्ट’ का ऑप्शन ढूंढ़कर उस पर क्लिक कीजिए। उस अकाउंट का चयन कीजिए, जिसके लिए चेक बुक चाहिए और उस संख्या का चयन कीजिए जो आपको चेक बुक में चाहिए। चेक बुक रिक्वेस्ट दाखिल करने के लिए ‘सबमिट” पर क्लिक कीजिए।

फोन बैंकिंग / एसएमएस बैंकिंग

अपने बैंक के टोल-फ्री नंबर पर एसएमएस बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर्ड कीजिए। बैंक की वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर एक तय फॉर्मेट में चेक बुक रिक्वेस्ट का मैसेज भेजें। इसी के साथ चेक बुक के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग ऑप्शन का चयन भी किया जा सकता है। चेक बुक रिक्वेस्ट पूरी होने के बाद कुछ कार्य दिवसों में चेक बुक भेज दी जाएगी।

बैंकिंग एप

बैंक मोबाइल एप में अपने चार अंकों का पिन कोड डालकर लॉग इन कीजिए। सर्विस पर क्लिक करें और ‘चेक बुक सर्विसेज” ऑप्शन को ढूंढ़ें, फिर ‘इश्यू चेक बुक’ का चयन करें। उस अकाउंट नंबर का चयन कीजिए जिसके लिए आपको चेक बुक की जरूरत है और ‘सबमिट’ पर क्लिक कीजिए।