Home समाचार मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी हुए बीजेपी में शामिल, हंसराज हंस से...

मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी हुए बीजेपी में शामिल, हंसराज हंस से है ये खास रिश्ता

48
0

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान कई कलाकारों ने राजनीतिक दलों का दामा था। पंजाबी सिंगर हंसराज हंस के बाद अब और एक और सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से उम्मीदवार हंसराज हंस की मौजूदगी में दलेर मेहंदी बीजेपी में शामिल हुए।

बीजेपी में शामिल हुए दलेर मेहंदी

हाल ही में अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर से टिकट दिया है। जबकि बीजेपी ने हंसराज हंस को नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दलेर मेहंदी को बीजेपी पंजाब की किसी सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है। दलेर मेहंदी को कबूतरबाजी केस में दो साल की सजा मिली हुई है। दलेर को गैरकानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने के मामले में दोषी पाया गया था।

विजय गोयल की मौजूदगी में हुए शामिल

हंसराज हंस और दलेर मेहंदी के बारे में एक दिलचस्प बात ये है कि हंसराज हंस, दलेर मेहंदी के समधी हैं। हंसराज हंस के बेटे नवराज और दलेर मेहंदी की बेटी अवजीत ने साल 2017 में शादी की थी। मशहूर सिंगर मीका सिंह, दलेर मेहंदी के छोटे भाई है। हंसराज हंस साल 2016 में बीजेपी में शामिल हुए थे तबसे ही वो भाजपा के एक नेता के तौर पर सक्रिय हैं।

हंसराज हंस के समधी हैं दलेर

बता दें कि पंजाब की 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है। पंजाब में बीजेपी अकाली दल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। इस चुनाव में अकाली 10 और बीजेपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अकाली दल ने चार और बीजेपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा कांग्रेस ने 3 और आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी।