Home समाचार शत्रुघ्न ने जिन्ना को बताया था कांग्रेसी, फिर बोले- मेरी जुबान फिसल...

शत्रुघ्न ने जिन्ना को बताया था कांग्रेसी, फिर बोले- मेरी जुबान फिसल गई

60
0

तथ्यात्मक रूप से भले ही शत्रुघ्न गलत नहीं थे, क्योंकि जिन्ना मुस्लिम लीग में जुड़ने से पहले लंबे वक्त तक कांग्रेस के नेता रहे लेकिन शत्रुघ्न शायद भुला बैठे कि जिन्ना देश के विकास नहीं विभाजन के लिए ज़्यादा याद किए जाते हैं.

छिंदवाड़ा: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने एक ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की आलोचना शुरू हो गई.

वहीं इन आलोचनाओं के बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बयान को लेकर कहा है कि उनकी जुबान फिसल गई थी.

सिन्हा ने कहा, “मेरी जुबान फिसल गई थी. मै कहना चाहता था मौलाना आजद पर गलती से जिन्ना निकल गया, कुछ चैनल जो रागदरबारी करते हैं वही इस बात को फैला रहें हैं.”

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने मोहम्मद अली जिन्ना को कांग्रेस परिवार को हिस्सा बता डाला था.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “ये कांग्रेस परिवार है. यह कांग्रेस परिवार पार्टी महात्मा गांधी से लेकर, सरदार पटेल से लेकर, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी से लेकर, राजीव गांधी से लेकर, राहुल गांधी से लेकर और पहले जो नेता रहे सुभाष चंद्र बोस की पार्टी है. इनका देश के विकास, तरक्की, आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा.”

शत्रुघ्न सिन्हा ने जो कुछ कहा उसके बाद हंगामा मचना लाज़िमी था. उन्होंने जोश-जोश में जिन्ना को भी कांग्रेस से जोड़ दिया. तथ्यात्मक रूप से भले ही शत्रुघ्न गलत नहीं थे, क्योंकि जिन्ना मुस्लिम लीग में जुड़ने से पहले लंबे वक्त तक कांग्रेस के नेता रहे, लेकिन शत्रुघ्न शायद भुला बैठे कि जिन्ना देश के विकास नहीं विभाजन के लिए ज़्यादा याद किए जाते हैं. कांग्रेस भी नहीं चाहेगी कि जिन्ना से उसका जुड़ाव याद भी किया जाए.

शत्रुघ्न सिन्हा छिंदवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी कमलनाथ और छिंदवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ के लिए वोट मांग रहे थे. जब वो ये सब कह रहे थे तब कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ मंच पर ही मौजूद थे.

जिन्ना का कांग्रेस परिवार से जुड़ाव बताने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा बोले, “जब एक बार मैं कांग्रेस पार्टी में आ गया हूं तो अब वापस मुड़कर जाने के लिए नहीं आया हूं. संक्षेप में कह सकता हूं, कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, वरना यूहीं कोई बेवफा नहीं होता.”

वहीं शत्रुघ्न सिन्हा की इस बात को लेकर बीजेपी ने अपने पूर्व दिग्गज नेता की खूब आलोचना की. सिन्हा को घेरते हुए बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, “जो जिन्ना पर गर्व कर रहे हैं वो देश का क्या हाल करेंगे, ये विचार करने वाली बात है. ऐसे लोगों को कभी भी ये देश और देश की जनता भाव नहीं दे सकती.”