Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : फानी तूफान का असर: 24 घंटे सेवा में रहेगा रायपुर...

छत्तीसगढ़ : फानी तूफान का असर: 24 घंटे सेवा में रहेगा रायपुर एयरपोर्ट, भुवनेश्वर की फ्लाइट्स होंगी लैंड

66
0

फानी तूफान का असर अब हवाई सेवा पर भी पड़ता नजर आ रहा है. चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के भुवनेश्वर का मौसम बिगड़ सकता है. ऐसी स्थिति में राजधानी रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट 24 घंटों काम करेगा. भुवनेश्वर की कई फ्लाइट्स की लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट में होगी. चक्रवाती तूफान फानी को ध्यान में रखते हुए ऐसे विमान जो भुवनेश्वर में मौसम के कारण नहीं लैंड करने की स्थिति में होंगे उनकी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में लैंडिंग करवाई जाएगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण केंद्रीय मुख्यालय ने ये निर्दश जारी किया है. एयरपोर्ट निदेशक राकेश सहाय ने ये जानकारी दी है.

जगदलपुर में भी अलर्ट:

जगदलपुर में भी फानी तूफान को लेकर कलेक्टर ने अलर्ट जारी किया है. तहसीलदार, एसडीएम और अपर कलेक्टर की एक टीम बनाई गई है. ये टीम तूफान के दौरान लोगों की मदद करेगी. बिजली विभाग सहित राजस्व अमले को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए गए है. जानकारी के मुताबिक दो-तीन दिनों तक तूफान का असर रह सकता है.

बताया जा रहा है कि फानी तूफान के चलते छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इसका असर पड़ सकता है. दक्षिण बस्तर के साथ-साथ गरियाबंद, कांकेर, रायगढ़, जांजगीर और बलौदाबाजार में भी इसका असर होगा. राज्य में 50 किलो मीटर प्रतिघंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती है. फानी तुफान की वजह से छत्तीसगढ़ के तापमान में कमी आई है. तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक फानी छत्तीसगढ़ से 350 किलोमीटर दूर है. छत्तीसगढ़ में सभी जिलों के कलेक्टर को तुफान के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है.