Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : 6 मई को शपथ ग्रहण करेंगे उच्च न्यायालय के मुख्य...

छत्तीसगढ़ : 6 मई को शपथ ग्रहण करेंगे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

59
0

राज्य के माननीय उच्च न्यायालय के नव नियुक्त मुख्य न्यायाद्यीश श्री पी.आर. रामचंद्र मेनन सोमवार 6 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल श्री मेनन को मुख्य न्यायाद्यीश के पद की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरूआत 6 मई को प्रातः 11 बजे से होगी। श्री मेनन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 12वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार कुजूर ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्य न्यायाद्यीश के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक ली और गरिमापूर्ण समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी विभिन्न अधिकारियों को सौंपी। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री आर.पी. मण्डल, प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव विधि श्री रविशंकर शर्मा, पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) श्री गिरधारी नायक, सचिव स्वास्थ्य श्रीमती निहारिका बारिक, सचिव राजभवन श्री सुरेन्द्र जायसवाल, संचालक जनसम्पर्क श्री तारण प्रकाश सिन्हा, राज्य शिष्टाचार अधिकारी श्री अवस्थी, कमिश्नर रायपुर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर डॉ. आनंद छाबड़ा, कलेक्टर रायपुर डॉ. बासवराजू, पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री आरीफ शेख, आयुक्त नगर निगम रायपुर श्री शिवअनंत तायल एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।