Home मनोरंजन लसिथ मलिंगा जैसे बाल बनाकर कहां जा रही हैं प्रियंका चोपड़ा

लसिथ मलिंगा जैसे बाल बनाकर कहां जा रही हैं प्रियंका चोपड़ा

120
0

प्रियंका चोपड़ा के ‘मेट गाला 2019’ के लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. विदेश में भले ही इस स्टाइल को काफी तारीफें मिली हों. लेकिन भारतीय दर्शकों ने इस लुक में से अच्छा खासा ह्यूमर निकाल लिया. एक बार फिर प्रियंका अपने ‘मेट गाला’ लुक को लेकर चर्चा में हैं. पहले प्रियंका के खाकी रंग के लंबे ट्रेंच कोट पर मीम्स बने. फिर प्रियंका एक वाइन कलर के गाउन के साथ एक ऐसा हेड गेयर लगाकर आईं कि लोगों को हजम नहीं हुआ और अब प्रियंका ने ऐसा लुक बदला है कि पहचानना मुश्किल हो रहा है.

न्यूयॉर्क में हुए इस इवेंट में निक और प्रियंका मैचिंग व्हाइट और सिल्वर कपड़ों में नजर आए. प्रियंका ने Dior ब्रांड की ड्रेस पहनी थी. इस थाई हाई स्लिट वाली सिल्वर ड्रेस में प्रियंका खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन उनके हेयर स्टाल ने बात बिगाड़ दी. प्रियंका के हेयर स्टाइलिस्ट ने उन्हें ‘अफ्रीकन कर्ल’ दिए जो कि इस लुक पर इतने जमे नहीं. अपने इस लुक के साथ उन्होंने एक ताज पहना था. थीम के हिसाब से भले ही ये लुक एकदम परफेक्ट हो. लेकिन हमारे देसी पीपल को ये हेयर स्टाइल ऐसा लग रहा था जैसे कि करंट लगने के बाद हालत हो जाती है.