Home छत्तीसगढ़ CBSE Class 10th Result 2019: रायगढ़ की प्रगती सतपथी ने छत्तीसगढ़ में...

CBSE Class 10th Result 2019: रायगढ़ की प्रगती सतपथी ने छत्तीसगढ़ में किया टॉप, हासिल किया 84वां रैंक

52
0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के नतीजे जारी दिया है. दो ऑफिशियल वेबसाइट में नतीजे जारी किए गए है. परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से अधिकारिक सूचना जारी की गई है. मालूम हो कि 2 फरवरी से 29 मार्च के बीच 10वीं बोर्ड की परीक्षा हुई थी. लगभग 18 लाख बच्चों ने सीबीएसई से 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. सीबीएसई ने सभी जोन के नतीजे जारी कर दिए हैं.

सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में छत्तीसगढ़ की एक बच्ची ने भी बाजी मारी है. मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ की प्रगती सतपथी ने पूरे देश में 84वां रैंक हासिल किया है. प्रतगी सतपथी ने 500 में से 497 अंक हासिल किया है. प्रगति रायगढ़ जिले स्थित ओपी जिंदल स्कूल की 10वीं की छात्रा हैं. फिलहाल देशभर की टॉपर लिस्ट में छत्तीसगढ़ से प्रगति का नाम ही सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रगति रायगढ़ के पटरापली इलाके की रहने वाली हैं.

देखिए सीबीएसई 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट: