Home समाचार स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है ‘रोज़ा’

स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है ‘रोज़ा’

115
0

‘सहर से शाम तक बंदे जो अपनी भूख सहते हैं, ये अपनी इन वफाओं से खुदा को जीत लेते हैं।’ ‘जो प्यासे हलक रब की याद आती है, अदा कुर्बानियों की किस कदर ये रब को भाती है।’ ‘यह रोज़ा रखना बंदो का बहुत महबूब है रब को, ये उनके मुंह की बदबू मुश्क से मरहूब है रब को।’ ‘है एक हथियार यह रोज़ा गुनाहों से हिफाजत का, जरिया यह भी है एक नफ्ज के शर से बगावत का।’

रमज़ान मुबारक का मुसलमान बेसब्री से इंतजार करतेहैं। पूरे साल में यह एक महीना है जब मुसलमान फर्ज नमाजों के साथ ही तरावीह की भी पाबंदी करते हैं। रमज़ान की जितनी फजीलत बयां की जाए कम ही है। रोज़ा जिसे अल्लाह ने अपने बंदों पर अनिवार्य किया है, उसके अंदर बड़ी-बड़ी हिक्मतें और ढेर सारे लाभ हैं। रोज़ा एक ऐसी इबादत है जिसके द्वारा बंदा अपनी प्राकृतिक तौर पर प्रिय और पसंदीदा चीजों (खाना, पीना इत्यादी) को त्याग कर अल्लाह की निकटता और समीप्य प्राप्त करता है। जब रोज़ादार अपने रोज़े के कर्तव्य को अच्छे ढंग से पालन कर ले, तो यह उसके लिए तक़्वा व परहेज़गारी (संयम) का कारण है। अल्लाह तआला ने फरमाया- ऐ ईमान वालों, तुम पर रोज़े रखना फर्ज किया गया है जिस प्रकार तुम से पूर्व लोगों पर अनिवार्य किया गया था, ताकि तुम संयम और भय अनुभव करो।

रोज़ा की हिक्मतों में से एक हिक्मत स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति भी है। जो खाने को कम करने और पाचन प्रणाली को एक निश्चित समय के लिए आराम पहुंचाने के परिणामस्वरूप प्राप्त होता है। क्योंकि इस तरह शरीर को हानि पहुंचाने वाले अवशेष और बेकार तत्व शरीर के अंदर जमने नहीं पाते हैं।