Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : ‘‘गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह’’ का आयोजन 15...

छत्तीसगढ़ : ‘‘गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह’’ का आयोजन 15 मई से 15 जून तक

59
0

शासन के निदेर्शानुसार जिले में गैर संचारी रोगों के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इससे बचाव, निदान एवं उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘‘गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह’’ का आयोजन 15 मई से 15 जून तक किया जाएगा। इसके तहत स्वस्थ्य शैली अपनाकर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, लकवा, ट्रामा जैसे घातक रोगों से बचाए जाने की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर रजत बंसल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार व संदेश को जनसमुदाय तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डीके तुर्रे ने बैठक में बताया कि जिले में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है तथा ग्राम, मजरा, टोला, स्लम, झुग्गी आदि स्थानों को चिन्हांकित कर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके तहत 30 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं में स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर इत्यादि की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसी तरह पुरूषों एवं महिलाओं में मुंह के कैंसर की भी स्क्रीनिंग इस दौरान किया जाएगा। डॉ.तुर्रे ने यह भी बताया कि जिले में 69 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं, जहां प्रति केन्द्र में 500 स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है। इसमें महिला एवं बाल विकास, निजी चिकित्सालय, यूनिसेफ, एनजीओ और महिला स्व सहायता समूहों की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी।