Home छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : रेल्वे स्टेशन में भटक रही महिला को परिजनों से...

बलौदाबाजार : रेल्वे स्टेशन में भटक रही महिला को परिजनों से मिलवाया सखी सेंटर ने

68
0

महिला बाल विकास विभाग बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा जिले में विपत्ति ग्रस्त महिलाओं को आपातकालीन सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन जिले में किया जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से रेल्वे स्टेशन भाटापारा में महिलाओं के बच्चो ंके साथ भिक्षावृत्ति किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन के निर्देश पर सखी वन स्टाप सेंटर तथा जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन भाटापारा जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन भाटापारा में डेढ़ माह के बालक को लेकर भिक्षावृत्ति कर रही 30 वर्षीय महिला तथा एक अन्य लगभग 40 वर्षीय महिला का चिन्हांकन टीम द्वारा किया गया। रेल्वे पुलिस भाटापारा के सहयोग से दोनो महिलाओं को टीम के द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर लाया गया। सखी वन स्टाप सेंटर लाए जाने पर दोनो महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया।  दोनो महिलाओं की नियमित कांउसलिंग कर विश्वास में लेने पर महिलाओं द्वारा अपने गृह निवास तथा परिवार के बारे मे ंजानकारी प्रदान की गई जिसके अनुसार पहली महिला ने स्वयं को  बिलासपुर जिले तथा दूसरी महिला ने बेमेतरा जिले का निवासी होना बताया। महिलाओं के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सखी वन स्टाप सेंटर केन्द्र प्रशासक सुश्री तुलिका परगनिहा द्वारा बिलासपुर जिले की सखी सेंटर की टीम से समन्वय कर परिजनों से संपर्क किया गया । परिजनों द्वारा महिला(चांदनी बदला हुआ नाम) को अपने साथ रखने में असहमति व्यक्त करने पर महिला को उसके बच्चे के साथ रायपुर स्थित नारी निकेतन स्थानांतरित किए जाने की कार्यवाही की गई। दूसरी महिला के द्वारा दी गई जानकारी अस्पष्ट होने के कारण महिला के द्वारा बतायी गई उसकी जाति(कुर्मी) के आधार पर कुर्मी समाज के केन्द्रीय युवा अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर परगनिहा सें संपर्क कर महिला के संबंध मे जानकारी प्रदान करने का अनुरोध केन्द्र प्रषासक द्वारा किया गया। केन्द्रीय युवा अध्यक्ष श्री परगनिहा ने मामलें की गंभीरता को देखते हुए अपने स्त्रोतो से महिला के परिजनों के संबंध में पतासाजी कर जानकारी केन्द्र प्रशासक को प्रदान की। जिसके द्वारा (पूजा बदला हुआ नाम) के परिजनों को संपर्क कर महिला के संबध में जानकारी प्रदान की गई। पूजा के परिजनों ने सखी सेंटर पहुचकर सखी वन स्टाप सेंटर के द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में किए जा रहें कार्यो की भूरी-भूरी सराहना की।