शिवनाथ नदी तट मोहारा स्थित शिवगंगा आरती स्थल के अलावा शिवनाथ नदी पर बनाए गए राजनांदगांव जिले के सभी 19एनीकट में सघन वृक्षारोपण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री मौर्य गत दिवस शिवनाथ नदी तट मोहारा पहुंचकर 31 मई को यहां पर आयोजित होने वाली शिवगंगा आरती के तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर उपस्थित अधिकारियों एवं आयोजकों से शिवगंगा आरती की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि इस वृक्षारोपण के कार्य में एनीकट के आसपास के गांवों के लोगों की भागीदारी होना अत्यंत आवश्यक है। जिले के सभी 19 एनीकट के आसपास के गांव को पॉलीथिन मुक्त करने हेतु अभियान भी चलाया जाएगा।
कलेक्टर ने शिवगंगा आरती के तैयारियों का जायजा लेते हुए आयोजन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आयोजकों द्वारा बताया गया कि 31 मई को शाम साढ़े 6 से साढ़े 7 बजे तक शिवगंगा आरती की जाएगी। कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर जल संग्रहण की जानकारी देने हेतु एलईडी लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।