Home समाचार गैर-एनडीए दलों को एकजुट करने में जुटीं सोनिया गांधी, 23 मई को...

गैर-एनडीए दलों को एकजुट करने में जुटीं सोनिया गांधी, 23 मई को बुलाई विपक्ष की बैठक

45
0

 यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी गैर-एनडीए दलों को एकजुट करने के लिए सक्रिय हो गई हैं। सोनिया गांधी ने 23 मई को विपक्ष के नेताओं की बैठक बुलाई है। 23 मई को ही चुनाव नतीजों का भी ऐलान होगा। हालांकि कांग्रेस की तरफ से बैठक को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि गांधी ने फोन पर विपक्ष के नेताओं से बात की है।

इस बार इस तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस एनडीए के बाहर के दलों को एकजुट कर भाजपा को सत्ता से बाहर रखने की कोशिश में जुट गई है। सोनिया लंबे समय से यूपीए की चेयरपर्सन हैं, इसलिए ये जिम्मेदारी खुद उन्होंने ही उठाई है। सीनियर कांग्रेस नेता अहमद पटेल, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत भी सभी विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए जुटे हुए हैं।

हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायड ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। उन्होंने 21 मई को दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की बात कही थी। हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन से मुलाकात की थी। जिसके बाद गैरभाजपा और गैर कांग्रेस तीसरे मोर्चे की चर्चा भी हो रही है।

देश में 17 वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव हो रहे हैं। 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव हुआ था, जिसके बाद छह चरण में वोट डाले जा चुके हैं। सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को 59 सीटों पर वोटिंग होनी है। इसके बाद 23 मई को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।