Home समाचार मतगणना से पहले दिग्विजय सिंह ने पोलिंग एजेंट्स की ली क्लास, दिए...

मतगणना से पहले दिग्विजय सिंह ने पोलिंग एजेंट्स की ली क्लास, दिए टिप्स

79
0

मतगणना से पहले मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में क्लास का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि भोपाल सीट देश भर में चर्चित रही और अब मतगणना से पहले बीजेपी और कांग्रेस अलर्ट मोड पर आ गई है. लिहाजा, भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने तमाम पोलिंग एजेंट्स की क्लास ली है.

दिग्विजय सिंह ने पुरानी विधानसभा स्थित चुनाव कार्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात रहने वाले पोलिंग एजेंट्स को टिप्स दिए हैं कि उन्हें किस तरह से अलर्ट मोड पर रहना है. स्ट्रांग रूम पर पैनी नजर बनाए रखनी है. गणना के दौरान कौन-कौन सी सावधानियां रखनी है. गड़बड़ी को लेकर भी सतर्क रहने के टिप्स पोलिंग एजेंट्स को दिए हैं.

वहीं इसके मद्देनजर दिग्विजय सिंह ने मंत्रियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. गणना के दौरान बारीक से बारीक नजर रखने को कहा गया है.