Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में बीजेपी 9 सीटों से आगे कांग्रेस 2 पर

छत्तीसगढ़ में बीजेपी 9 सीटों से आगे कांग्रेस 2 पर

66
0

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के मतगणना का रुझान आना शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी 6 सीटों से आगे चल रही है। प्रदेश में लगातार बीजेपी लीड बनाते दिख रही है। लोकसभा चुनाव में डाक मत पत्र की गणना शुरू हो चुकी है। बता दें कि कुल 3700 डाकमत में से 3250 मत पड़े हैं। डाकमत की गिनती के बाद ईवीएम की गणना शुरू की जाएगी।

सूरजपुर के तीनों विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी रेणुका सिंह पहले राउंड में 5500 मतों से आगे निकल गई  है। मुंगेली विधानसभा से पहले राउंड में बीजेपी आगे है। गरियाबंद की राजिम और बिन्द्रानवागढ़ दोनों को मिलाकर भाजपा को 1220 की बढ़त मिली हुई है। राजनांदगांव से संतोष पांडे बीजेपी के 5000 मतों से आगे चल रहे हैं। महासमुंद सीट से गरियाबंद राजिम विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी चुन्नी लाल साहू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के धनेंद्र साहू से 449 वोट से आगे चल चल रहें हैं।