Home समाचार क्या आपने कभी देखी है वो गिलहरी जो खाती हो सांप? वायरल...

क्या आपने कभी देखी है वो गिलहरी जो खाती हो सांप? वायरल हुई तस्वीर

100
0

आपने अक्सर देखा होगा कि गिलहरी मूंगफली के कुछ दाने, घास या फल ही खाती है लेकिन क्या आपने कभी इसे सांप खाते हुए देखा है? शायद नहीं. तो आइए हम आपको बताते हैं एक ऐसी गिलहरी के बारे में जो सांप खाती है.

इस गिलहरी के बारे में जानकारी दी है कि टेक्सास में काम कर रही अमेरिक की नेशनल पार्क सर्विस ने. एक फेसबुक पोस्ट के जरिए नेशनल पार्क सर्विस ने बताया है कि यह गिलहरी, सांप खाती है. फेसबुक पोस्ट में लिखा है- टेक्सास की गिलहरियों से न भिड़ें. रॉक गिलहरी ज्यादातर पौधे सामग्री, फल और नट्स खाते हैं, लेकिन आपको पता नहीं होगा वे पक्षियों के अंडे, छिपकली और सांप भी खाती हैं.’

फेसबुक पोस्ट के अनुसार सांप और गिलहरी की इस लड़ाई में गिलहरी जीती जिसने सांप को खा लिया. पार्क सर्विस की इस पोस्ट के बाद लोगों ने इस पर कॉमेंट किया. एक यूजर ने लिखा कि अब वह गिलहरी से भी डरेंगे.

हफ़िंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार यह तस्वीर साल 2009 में खींची गई थी. इसे पार्क रेंजर विलियम लेगेट ने क्लिक की थी. इसे हाल ही में दोबारा शेयर किया गया.