Home छत्तीसगढ़ यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2 जून को, राजधानी के 31 परीक्षा केन्द्रों में...

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2 जून को, राजधानी के 31 परीक्षा केन्द्रों में 12,728 परीक्षार्थी होंगे शामिल

61
0

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आगामी 2 जून को किया जा रहा है। यह परीक्षा दो पालियों में जिसमें प्रथम पाली सुबह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए 31 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें 12 हजार 728 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। रायपुर संभाग के आयुक्त और संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के लिए नियुक्त प्रेक्षक जीआर चुरेन्द्र ने शनिवार को संभागीय कार्यालय सभाकक्ष में सभी केन्द्राध्यक्षों की बैठक लेकर परीक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त एलएस केन सहित सभी केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।  संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने परीक्षा केन्द्रों में सत्रवार सिटिंग प्लान के अनुसार आवश्यक फर्नीचर, लाईट, पंखे और जनरेटर सहित शुद्ध एवं ठंडा पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त साफ-सफाई के साथ ही शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित हो। श्री चुरेन्द्र ने बताया कि सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा के लिए रायपुर में 31 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जिसमें 12 हजार 728 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी यूपीएससी की वेबसाईट से ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर एवं प्रिंट के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र जिसका उल्लेख प्रवेश पत्र में है तथा ब्लैक बालप्वांट पेन लेकर परीक्षा केन्द्र आएंगे। प्रथम पाली में परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय प्रातः 9ः10 से 9ः20 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 2ः10 बजे से 2ः20 बजे निर्धारित है। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक गैजेट, ब्लूटूथ, पर्चा, कापी, किताब सहित सभी अंवाछित सामग्रियां प्रतिबंधित है। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र में जैमर के द्वारा भी मोबाईल संचालन को प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व परीक्षार्थियों की तालाशी होगी तथा प्रतिबंधित वस्तुओं को पृथक कक्ष में रखवाया जाएगा।
परीक्षा के लिए जिला कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा अंडर सेकेटरी अशोक कुमार सिंह को परीक्षा केन्द्रों के लिए इंसपेक्टिंग आफिसर तथा अपर कलेक्टर रायपुर आशुतोष पाण्डेय को-आर्डिनेटिंग सुपरवाइजर बनाया गया है।