Home राजनीति राहुल गांधी नहीं लेंगे इस्तीफा वापस, मनमोहन सिंह जैसे बड़े नेता को...

राहुल गांधी नहीं लेंगे इस्तीफा वापस, मनमोहन सिंह जैसे बड़े नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

111
0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए राहुल गांधी अड़ गए हैं। कांग्रेस नेताओं के मनाने के बावजूद सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। इस सूरतेहाल में सूत्रों के मुताबिक गांधी परिवार से बाहर मनमोहन सिंह जैसे बड़े नेता को पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार दिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नेता को कांग्रेस अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्ष के फॉमूर्ले पर विचार किया जा रहा है। चार कार्यकारी अध्यक्ष देशभर में घूमने का काम करेंगे। पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे।

इस्तीफे पर अड़े हैं राहुल

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पद से इस्तीफा देने के अपने रुख पर अड़े रहे। हालांकि सहयोगी दल द्रमुक तथा पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे अपना निर्णय वापस लेने का आग्रह किया। इस बीच, कांग्रेस में बैठकों और मुलाकातों का दौर भी जारी रहा। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल से मुलाकात कर उनके रूख पर मंत्रणा की। कई दूसरे नेता भी राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि गांधी इस्तीफा देने के अपने रुख पर अड़े हुए हैं। हालांकि पार्टी के नेता उन्हें मनाने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच, यह भी जानकारी सामने आई है कि बुधवार को कुछ प्रदेशों में कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक हैं जिनमें प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से यह अपील की जा सकती है कि वह अध्यक्ष पद पर बने रहें।