Home समाचार सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान करने वाले पर करें कार्रवाई : कलेक्टर डॉ....

सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान करने वाले पर करें कार्रवाई : कलेक्टर डॉ. बसवराजु

73
0

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. और रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा की उपस्थिति में आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित जिला तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कोटपा एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाही एवं जनजागरूकता अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से जानलेवा बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। इसको रोकने के लिए सरकार द्वारा अनेक गतिविधियों संचालित की जा रही है। तम्बाकू से होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने जिला स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों, स्कूल एवं महाविद्यालयों के परिसर में धूम्रपान करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे स्थानों पर नियमित रूप से निरीक्षण कर धुम्रपान का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।
   

छापामारी दल यह ध्यान रखे कि तम्बाकू बिक्री के स्थान पर नाबालिकों को तम्बाकू पदार्थ बेचना दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। इससे संबंधित बोर्ड लगाना कोटपा एक्ट के तहत अनिवार्य है इसके उल्लंघन पर संबंधितों के खिलाफ आर्थिक जुमार्ना किया जाये। सार्वजनिक स्थानों के प्रवेश द्वारा एवं सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान निषेध क्षेत्र का बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। शैक्षणिक संस्थान के मुख्य प्रवेश द्वार पर धुम्रपान रहित क्षेत्र का बोर्ड लगाने के साथ-साथ शिक्षण संस्थान के सौ-गज के दयारें में तम्बाकू पदार्थ बेचना दण्डनीय अपराध है।  शासकीय एवं निजी स्कूलों में बच्चों को तम्बाकू के नशे से संबंधित जागरूकता के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की जाये। इसी तरह शासकीय कार्यालयों के प्रमुख पदाधिकारी ध्यान रखे की परिसर में कोई धुम्रपान, गुटखा व तम्बाकू का सेवन न करें। ऐसा करते पाये जाने पर प्रभारी अधिकारी द्वारा संबंधित व्यक्ति पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जाये। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलायें जाने वाले वाहनों के माध्यम से धुम्रपान के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाये। शहर के प्रमुख उद्यानों में धुम्रपान रहित क्षेत्र का साइन बोर्ड लगाया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केआर सोनवानी, जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चन्द्रकार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।