Home समाचार कल तक कर लें PAN कार्ड के लिए अप्लाई! वरना चुकाना होगा...

कल तक कर लें PAN कार्ड के लिए अप्लाई! वरना चुकाना होगा हजारों का जुर्माना

108
0

पैन कार्ड आधार और वोटर आईडी कार्ड की तरह की एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसके बावजूद कई लोग पैन कार्ड नहीं बनवाते हैं. लेकिन अब अगर आप बिना पैन कार्ड के एक साल में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा का पैसों का लेन-देन करते हैं तो 31 मई से पहले आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. इसमें व्यक्तिगत और गैर व्यतिकगत श्रेणी (Non-individual entities) के लोग शामिल है. ऐसा नहीं करने वाले लोगों पर इनकम टैक्स विभाग लगेगा भारी जुर्माना.

इनके लिए जरूरी है PAN कार्ड का आवेदन करना 

आयकर कानून के सेक्शन 139ए के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में किसी कंपनी, ट्रस्ट, एलएलपी, हिंदु अविभाजित परिवार (एचयूएफ) आदि हैं और जो भारत में बिना पैन के कारोबार कर रही हैं एवं जिनका वार्षिक टर्नओवर 2.5 लाख रुपये से ज्यादा का है उनको 31 मई से पहले इसके लिए आवेदन करना होगा.

10 हजार का लगेगा जुर्माना

टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर ऐसा नहीं किया गया तो सीबीडीटी ऐसी कंपनियों व व्यक्तियों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. आयकर कानून के नियम 114बी के अनुसार अगर लोग या फिर कंपनियां वाहनों की खरीद-फरोख्त करती हैं, बैंक में एफडी के अलावा अन्य कोई खाता खोलती हैं, डीमैट खाता खोलती हैं, म्यूचुअल फंड में निवेश करती हैं या फिर अचल संपत्ति की खरीद-फरोख्त करती हैं, तो फिर उनको पैन कार्ड के लिए आवेदन करना जरूरी होगा.

निदेशक, पार्टनर के लिए भी है जरूरी

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 5 दिसंबर 2018 को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन में 31 मई आखिरी तारीख रखी गई थी. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन कंपनियों, ट्रस्ट आदि के निदेशक, पार्टनर, ट्रस्टी, संस्थापक, कर्ता और सीईओ के पास अगर पैन कार्ड नहीं है, तो उन्हें भी इसके लिए आवेदन करना होगा. आईटीआर नहीं भरने वाली कंपनियों को पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा.