Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : बंद नहीं हुए 10 के सिक्के, लेने से इनकार किया...

छत्तीसगढ़ : बंद नहीं हुए 10 के सिक्के, लेने से इनकार किया तो होगी कार्रवाई

101
0

अगर आप 10 रुपये के सिक्कों के नहीं चलने को लेकर परेशान हैं तो चिंता मत कीजिए, क्योंकि ये सिक्के बंद नहीं हुए हैं। इन्हें लेने से इंकार करने का मतलब है देश की राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान। ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी।

बैंक भी यह बात कई बार बोल चुके हैं और प्रशासन के अधिकारी भी इसे दोहराते रहते हैं। इसके चलते अब कारोबारियों में जागरूकता आ रही है। बहुत से कारोबारियों का कहना है कि उन्हें सिक्के लेने से कोई परहेज नहीं है, लेकिन लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए बैंकों में 10 के सिक्कों का ट्रांजेक्शन जरूरी है।

10 रुपये के सिक्कों को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए नईदुनिया की टीम ने गोलबाजार, कटोरातालाब सहित कई क्षेत्रों में कारोबारियों से पूछताछ की। पता चला कि दुकानदार 10 रुपये के सिक्के ले रहे हैं। कटोरातालाब स्थित किशोर शॉपिंग मॉल में 10 रुपये के सिक्के लिए जा रहे हैं।

संचालक किशोर रेलवानी ने बताया कि सिक्कों को लेकर अब जागरूकता बढ़ी है। बैंकों में इसका ट्रांजेक्शन बढ़ाना होगा और बाजार से भी वापस लेना होगा। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा का कहना है कि वे अपने कारोबारी साथियों से हमेशा कहते हैं कि 10 रुपये के सिक्के लेने ही चाहिए। बैंकों को भी चाहिए कि वे सिक्के लेने में कोताही न बरतें। कारोबारी मनीष राठौड़ का कहना है कि 10 रुपये के सिक्के को लेकर फैली भ्रांतियां दूर होनी चाहिए।

तो माना जाएगा राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान

10 रुपये के सिक्के को आरबीआइ ने बंद नहीं किया है। नियमानुसार अगर कोई कारोबारी इसे लेने से इंकार करता है और उपभोक्ता उसकी शिकायत करता है तो इसे राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान माना जाएगा। उस पर कार्रवाई भी होगी। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बरेली में इस मामले में एक मुकदमा भी दायर किया गया।

जिला प्रशासन में कीजिए शिकायत-

नियमानुसार अगर कोई भी कारोबारी 10 रुपये के सिक्के लेने से इंकार करे तो उसकी शिकायत सीधे जिला प्रशासन से कीजिए। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर कार्रवाई होगी।

बैंकों में भी हो रहे जमा-

बैंक अधिकारियों का कहना है कि बैंकों में भी 10 के सिक्कों को लेने में किसी प्रकार से रोक नहीं है। उपभोक्ता आसानी के साथ यहां आकर ये सिक्के जमा कर सकते हैं।