Home समाचार जब मोदी को टीवी पर पीएम पद की शपथ लेते देखकर भावुक...

जब मोदी को टीवी पर पीएम पद की शपथ लेते देखकर भावुक हुईं उनकी मां

52
0

गुरुवार को नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे. पूरे देश में लोग उन्हें देख रहे थे. दुनिया भर से आए तमाम अन्य देशों के प्रमुख भी मोदी को शपथ लेते हुए देख रहे थे. इसी बीच उनकी मां भी अहमदाबाद के अपने घर में बैठकर टीवी पर उन्हें देख रही थीं. एएनआई पर आई एक फोटो में देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह ताली बजाते समय थोड़ी भावुक हो उठी हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की गुरुवार को शपथ ली. शपथ लेने से पहले मोदी राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचे. उन्होंने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया.

दूसरी बार ली शपथ
पीएम मोदी ने दूसरी बार राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ली.  2014 में मोदी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दक्षेस देशों के प्रमुखों सहित 3500 से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में शपथ दिलाई थी. इससे पहले 1990 में चंद्रशेखर और 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलाई गई थी. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शीर्ष विपक्षी नेता, उद्योग जगत के दिग्गज, फिल्मी सितारे, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बिम्सटेक सदस्य देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.