Home समाचार नंदा देवी पर्वत पर बर्फ में पड़े हैं पर्वतारोहियों के शव, सामने...

नंदा देवी पर्वत पर बर्फ में पड़े हैं पर्वतारोहियों के शव, सामने आई तस्वीर

51
0

भारतीय वायुसेना ने सोमवार को नंदा देवी पर्वत पर चढ़ाई के दौरान लापता आठ पर्वतारोहियों के शव देखे थे. इन शवों को वापस लाने की कोशिश जारी है, लेकिन खराब मौसम के चलते अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है.

तस्वीरों में बर्फ में पड़े आठों पर्वतारोहियों के शव देखे जा सकते हैं. हालांकि खराब मौसम के कारण इन शवों को निकाल पाना अब भी मुश्किल लग रहा है. आठ सदस्यों के दल में ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोही थे, जो नंदा देवी पूर्वी चोटी पर चढ़ने के दौरान लापता हो गए. भारतीय पर्वतारोही फाउंडेशन का एक संपर्क अधिकारी भी इस टीम का हिस्सा था.

माना जा रहा है कि नंदा देवी पूर्वी चोटी के नजदीक चढ़ाई के दौरान संभवत: हिमस्खलन के कारण पर्वतारोहियों की मौत हो गई.

बुधवार को तीन प्रयास हुए विफल

भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टरों ने बुधवार को नंदा देवी पूर्वी चोटी से पांच पर्वतारोहियों के शवों को लाने के तीन बार प्रयास किए, लेकिन हवा की तेज गति के कारण ये प्रयास सफल नहीं हो सके. जिलाधिकारी वी के जोगदांडे ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुये शवों को लाने का अभियान एक सप्ताह से अधिक समय तक खिंच सकता है.