Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर्स और एसपी के साथ मुख्यमंत्री की बैठक, गौठान निर्माण धार्मिक नहीं...

कलेक्टर्स और एसपी के साथ मुख्यमंत्री की बैठक, गौठान निर्माण धार्मिक नहीं आर्थिक कार्य : सीएम बघेल

75
0

राजधानी रायपुर के महानदी भवन में दोपहर एक बजे से कलेक्टर्स और एसपी की मुख्यमंत्री भपेश बघेल बैठक ले रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एनजीजीबी खेती और पशुपालन की मजबूती के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मवेशियों के खुले में घूमने से खेती में दिक्कतें आती है। गौठान निर्माण और चारागाह विकास से यह समस्या दूर होगी। प्रदेश में बनाए जा रहे गोठान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में इसका अच्छा परिणाम सामने आएगा।

उन्होंने कहा कि गोठान निर्माण के लिए भूमि चयन में पूरी सावधानी बरतें। इस विषय में विवाद से भी बचें। कानून व्यवस्था में समस्या न आने पाए। छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना है,गांव की अर्थव्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन साबित होगा। नालों के जल का प्रवाह बरकरार रखते हुए जल संरक्षण का उपाय करें। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कंपोस्ट खाद के प्रमाणीकरण और विपणन की मानक व्यवस्था करें ताकि भविष्य में क्रय-विक्रय में कोई अनियमितता न आने पाए।