Home समाचार मानसून ने केरल में दी दस्तक पर उत्तर भारत में अभी दो...

मानसून ने केरल में दी दस्तक पर उत्तर भारत में अभी दो दिन तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

45
0



लगभग एक सप्ताह की अनुमानित देरी के बाद दक्षिण पश्चिमी मानसून ने केरल तट पर शनिवार को दस्तक दी. केरल तट पर मानसून की दस्तक के साथ ही, भीषण गर्मी से झुलस रहे उत्तरी और मध्य भारत के मैदानी क्षेत्रों तथा दक्षिणी राज्यों में तापमान में गिरावट आने की भी उम्मीद जगी है, हालांकि यह राहत 11 जून से पहले नहीं मिल पाएगी.

मैदानी इलाकों में इन दिनों अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. वहीं, राजस्थान के चुरू और आसपास के इलाकों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस का स्तर पार कर गया है.

उत्तर भारत में जुलाई के पहले सप्ताह में पहुंचेगा मानसून

मौसम विभाग ने उत्तरी क्षेत्रों में जून के अंतिम और जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून पहुचंने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में पूर्वानुमान से तकरीबन दो- तीन दिन की देरी से मानसून 29 जून को पहुंच सकता है. हालांकि निजी क्षेत्र की एजेंसी स्काईमेट ने इसमें एक सप्ताह तक की देरी का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर पश्चिमी इलाकों सहित लगभग पूरे देश में मानसून की सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है.

चुरू में 47 डिग्री के पार पहुंचा पारा

उत्तर भारत में लू का सितम जारी है. शनिवार को राजस्थान के चुरू में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बीकानेर और बाड़मेर में भी पारा 47 डिग्री के दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में झांसी सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां 45.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. हरियाणा और पंजाब में भी अधिकतर इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति सोमवार तक जारी रहेगी.