Home समाचार WC 2019: मैनचेस्टर में 16 जून को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच ,...

WC 2019: मैनचेस्टर में 16 जून को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच , जानिए कैसा रहने वाला है वहां का मौसम

75
0

विश्व कप 2019 में बीते दिन भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और वर्तमान विश्व कप में ऐसा चौथी बार हुआ जब कोई मुकाबला बारिश के चलते नहीं खेला जा सका।इससे पहले पाकिस्तान- श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज और बांग्लादेश – श्रीलंका के बीच मुकाबले भी बारिश की भेंट चढ़े थे। यही नहीं आने वाले मुकाबलों के खराब होने लेकर भी डर बना है।

और सबसे ज्यादा आशंका है भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर। विश्व कप में 16 जून को मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा और उससे पहले हर कोई जानना चाहता है कि क्या उस मुकाबले में बारिश बाधा बनेगी, तो आपको यहां बता दें कि मैनचेस्टर में होने वाले मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है ।

मौसम विभाग की माने तो मैनचेस्टर में गुरूवार को तापमान 11डिग्री रहा और वहां बादल छाए रहे साथ ही हल्की बूंदा बांदी भी हुई ।मैनचेस्टर में 14 और 15तारीख को बारिश की संभावना है और 16 जून को भी हालात अच्छे नहीं रहने वाले हैं। उस दिन अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री होने की बात कही जा रही है।

वहीं वातावरण में नमी 9 से 40 फीसदी रह सकती है। भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार पूरी दुनिया बड़ी बेसब्री के साथ करती है। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ेगा तो फैंस को काफी ज्यादा निराशा होगी। वैसे बता दें कि विश्व कप में भारत हमेशा पाकिस्तान पर भारी रहा है उसका अजेय रिकॉर्ड इस बार कायम रहेगा या नहीं यह देखने वाली बात रहती है।