Home समाचार पूर्व मिस इंडिया से कोलकाता में बीच सड़क पर छेड़छाड़, सभी आरोपी...

पूर्व मिस इंडिया से कोलकाता में बीच सड़क पर छेड़छाड़, सभी आरोपी गिरफ्तार

93
0

पूर्व मिस इंडिया उशोशी सेन गुप्ता के साथ कोलकाता में कुछ मनचलों ने बदतमीजी कर दी. ये घटना तब हुई जब उशोशी कैब से कहीं जा रही थीं. तभी कुछ मनचले वहां पहुंच गए और उनके साथ बदतमीजी करने लगे. कैब ड्राइवर ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने ड्राइवर के साथ भी मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

उशोशी ने बताया कि 18 जून को जब वह काम खत्म कर अपने एक सहयोगी के साथ घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में कुछ लड़कों ने कैब रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी और उनके साथ बदतमीजी की. इस दौरान लड़कों ने वहां खूब हंगामा किया. उसके बाद उशोशी ने पुलिस से मदद मांगी लेकिन पुलिस ने ये कहकर मना कर दिया कि ये मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है.

पुलिस में शिकायत करने के बाद मनचलों ने उशोशी का पीछा करना शुरु कर दिया. उसके बाद उन्होंने उशोशी को घर के बाहर घेर लिया और बदतमीजी करने लगे. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ. उशोशी ने आरोप लगाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे लड़कों ने ही उनके साथ छेड़छाड़ की.

बता दें कि हाल ही में उशोशी ने इस मामले में अपना दर्ज बयां किया था. उशोशी ने कोलकाता पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एक्शन ना लिए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. जिसके लिए उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ”रात मैंने करीब 11.40 बजे काम खत्म करने के बाद घर जाने के लिए जेडब्ल्यू मैरियट से उबर बुक की. मेरे साथ मेरी फ्रेंड भी थी. हम एलीगिन की तरफ जाने के लिए लेफ्ट मुड़ रहे थे. तभी बाइक से कुछ लड़के आए और कार से टकरा गए. उन्होंने मोटरसाइकिल रोकी और चिल्लाना शुरू कर दिया. उन्होंने ड्राइवर को खींच लिया और पीटना शुरू कर दिया. मैं घटना का वीडियो बनाने लगी. ”

उशोशी ने इस पोस्ट में आगे लिखा, ”तभी मुझे एक पुलिसकर्मी दिखा. मैं भागते हुए उसके पास गई और लड़कों को रोकने की मांग की. लेकिन उसने कहा कि यह उसके थाना क्षेत्र के तहत नहीं बल्कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के अंडर आता है. मेरे बार-बार अनुरोध करने के बाद पुलिस आई और लड़कों को पकड़ा. लेकिन लड़कों ने पुलिस अफसरों को धक्का दिया और वहां से फरार हो गए. तब तक रात के 12 बज गए.”

View image on Twitter

उशोशी ने अपने पोस्ट में लिखा, ”इसके बाद जब हम निकले तो लड़कों ने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया. जब मैं अपनी फ्रेंड को ड्रॉप कर रही थी, तब तीन बाइक पर सवार लड़कों ने हमारे साथ मारपीट की. उन्होंने मुझे बाहर खींचा और वीडियो डिलीट करने के लिए मेरे फोन को तोड़ने की कोशिश करने लगे. जब मैं चिल्लाई तो आसपास मौजूद लोग आए, जिसके बाद वे लड़के वहां से गए. ” फेसबुक पोस्ट के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.