Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : कुपोषण की रोकथाम के लिए चलेगा अभियान, अभिसरण समिति की...

छत्तीसगढ़ : कुपोषण की रोकथाम के लिए चलेगा अभियान, अभिसरण समिति की बैठक संपन्न

59
0

 धरसींवा विकासखण्ड में पोषण अभियान अभिसरण समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 5 वर्ष तक के बच्चों में व्यापत कुपोषण, बौनेपन में कमी लाने, बच्चों, किशोरियों, माताओं, में एनीमिया में कमी लाने, आयरन फोलिक एसिड की आपूर्ति, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालयों की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, पोषण आहार व रेडी टू ईट की गुणवता आदि बिन्दुओं पर विभिन्न समन्वयकारी विभागों के साथ चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई।

अनुविभागीय अधिकारी अग्रवाल द्वारा कुपोषित बच्चों की सूची प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चस्पा करने निर्देशित किया गया, जिससे प्रत्येक स्तर पर पोषण स्तर की निगरानी की जा सके, जन समुदाय के माध्यम से कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने सकारात्मक प्रयास किया जाये प्रत्येक रेडी टू ईट यूनिट का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। पर्यवेक्षकों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कांति ध्रुव कार्यपालन अभियंता आरईएस, परियोजना अधिकारी पुनीता कसार, परियोजना अधिकारी कृपा एक्का, सुश्री नेहा अग्रवाल स्वस्थ भारत प्रेरक, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक धरसींवा, स्वास्थ्य विभाग से प्रशिक्षण प्रभारी, ब्लॉक समन्वयक पोषण अभियान तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।