बॉलीवुड की अभिनेत्री कृति सेनन को आने वाले दिनों में आप फिल्म अर्जुन पटियाला में देखने वाले हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जो देखने में काफी मजेदार और फनी हैं। फिल्म में कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ और अभिनेता वरूण शर्मा नजर आने वाले हैं। कृति सेनन मानती हैं कि एक्टिंग जैसे प्रोफेशन में हर कलाकार को अपने इमोशन्स को स्विच ऑफ और स्विच ऑन करना पड़ता है। कृति सेनन ने कहा कि, भले ही कोई आर्टिस्ट अपनी निजी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहा हो लेकिन एक बार कैमरा ऑन हो जाने के बाद रियल इमोशन्स को स्क्रीन पर दिखना नहीं चाहिए।
उन्होंने पीटीआई के साथ इंटरव्यू में कहा कि, ‘एक एक्टर के तौर पर हमारी जिंदगी में भी टेंशन और स्ट्रेस जैसी चीजें होती हैं। फिल्म लुका छुपी के दौरान मैं अपनी पर्सनल लाइफ में एक जटिल दौर से गुजर रही थी और उस समय मेरे लिए वर्क पर फोकस कर पाना चुनौतीपूर्ण था, जब आप अर्जुन पटियाला जैसी बेहद फनी फिल्म में काम करते हैं तो आपको अपने इन इमोशंस को पूरी तरह शटडाउन करना पड़ता है और ऐसे इंसान की तरह बर्ताव करना पड़ता जिसे जोक्स मारना और मजे करना पसंद है। ये कहीं ना कहीं आपके बाहरी और भीतरी द्वंद को दिखाता है।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘आप अपने असली इमोशन्स को स्क्रीन पर नहीं दिखा सकते क्योंकि इससे आपकी स्क्रीन पर परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है। इस हिसाब से ये थोड़ा जटिल प्रोफेशन है।’
इसके अलावा कृति ने ये भी कहा कि उनको कॉमिक फिल्मों में काम करना पसंद हैं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, मुझ इस तरह का स्पेस पसंद है। यही कारण है कि मैं इस तरह की स्क्रिप्ट्स से इंप्रेस भी होती हूं। मुझे ऐसी फिल्में देखना भी पसंद है और एक्टर के तौर पर भी मैं ऐसी फिल्में एंजॉय करती हूं। मैं इस फिल्म के सहारे लोगों को हंसाना चाहती हूं।’
खैर अगर हम फिल्म अर्जुन पटियाला की बात करें तो इसका निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है। वहीं भूषण कुमार और दिनेश विजान इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ये इसी साल 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।