Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल की माताजी की हालत नाजुक, सीएम का दिल्ली दौरा...

CM भूपेश बघेल की माताजी की हालत नाजुक, सीएम का दिल्ली दौरा रद्द

64
0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सोमवार को ​गरियाबंद और दिल्ली दौरा टल गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता विंद्धवेश्वरी देवी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें राजधानी रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री अपने सभी कामकाज छोड़ रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे. तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा टल गया है. सीएम बघेल के अलावा वरिष्ठ मंत्री और कांग्रेस नेता भी अस्पताल पहुंच गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक चिकित्सकों ने सीएम की मां को आईसीयू में रखा है और वहीं इलाज चल रहा है.

सीएम भूपेश बघेल की माताजी की तबीयत को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. वरिष्ठ डॉक्टर अब्बास नकवी और प्रवाश चौधरी ने बुलेटन जारी किया है. बिंदेश्वरी बघेल की तबीयत को बताया बेहद नाजुक बताया है. बुलेटिन में कहा गया है कि कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था. सांस लेने में तकलीफ और किडनी में भी इंफेक्शन है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम उपचार कर रही है.

पीसीसी अध्यक्ष को लेकर मंथन
छत्तीसगढ़ सरकार के एक मंत्री और नए पीसीसी चीफ को लेकर दिल्ली में मंथन होना है. बताया जा रहा है कि इस मंथन के लिए भूपेश बघेल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुलाया था. इसके लिए ही आज सीएम बघले दिल्ली जाने वाले थे. संकेत हैं कि मानसून सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि बदले समीकरण के बाद सरगुजा संभाग के अमरजीत सिंह सरकार के 13वें मंत्री हो सकते हैं. जबकि बस्तर के विधायक मनोज मंडावी या मोहन मरकाम में से किसी एक को पीसीसी चीफ की कमान सौंपी जा सकती है. मनोज मंडावी अभी दिल्ली में हैं जबकि मोहन मरकाम के हाल ही में दिल्ली से लौटने की जानकारी है. इनके साथ फूलो देवी नेताम और विधायक शिशुपाल सोरी के नाम सीएम के पसंद के रूप सामने आया है.