पश्चिम बंगाल के बशीरघाट से टीएमसी के निशान पर चुनाव जीतीं नुसरत जहां ने मंगलवार को सांसद के तौर पर शपथ ली। उनके साथ जाधवपुर से जीतीं टीएमसी की ही मिमि चक्रवर्ती ने भी शपथ ली। लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों ने पिछले हफ्ते शपथ ली थी। नुसरत अपनी शादी के चलते शपथ लेने संसद नहीं आ सकी थीं। मिमि भी उनके शादी के कार्यक्रम में शरीक थीं। ऐसे में एक्टिंग से राजनीति में आई दोनों सांसदों को आज शपथ दिलाई गई।शपथ समारोह में ना पहुंचने पर सोशल मीडिया पर उठे थे सवाल
लोकसभा चुनाव 2019 में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के टिकट पर बसीरहाट लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बनी नुसरत जहां अपनी शादी के चलते शपथ समारोह में नहीं पहुंची थीं। इसको लेकर उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। सवाल उठाए गए थे कि क्या वो बतौर सांसद अपने कामकाज को लेकर गंभीर नहीं हैं। विदेश से लौटने के बाद अब वो शपथ के लिए पहुंचीं।
नुसरत जहां ने बीते हफ्ते बुधवार को बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी कर की थी। नुसरत की शादी के मौके पर उनके साथ परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त मौजूद थे। नुसरत ने अपनी शादी की फोटो ट्विटर पर भी शेयर कर सबको इसके बारे में जानकारी दी। निखिल जैन के साथ फोटो पोस्ट करते हुए नुसरत जहां ने लिखा निखिल के साथ खुशियों के सफर पर। नुसरत जहां और निखिल जैन का रिसेप्शन 4 जुलाई को कोलकाता में होगा।
बंगाली फिल्म ‘शोत्रू’ से की थी एक्टिंग की शुरुआत
टीएमसी सांसद नुसरत जहां पश्चिम बंगाल की जानीमानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने साल 2010 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। नुसरत ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में बंगाली फिल्म ‘शोत्रू’ से की थी। इस फिल्म में नुसरत के काम की काफी सरहाना भी हुई थी। नुसरत जहां ने ‘बोलो दुर्गा माई की’, ‘हर हर ब्योमकेश’, ‘जमाई 420’ जैसी फिल्मों में काम किया है।