राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह से पूछा कि छत्तीसगढ़ में 40 हजार घर आज भी विद्युतीकृत नहीं हो पाए हैं, जिसके जवाब में केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 जून को सूचित किया है कि राज्य में 40394 घर गैर विद्युतीकृत हैं। ये सभी घर बस्तर क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर, कोंडागांव, सुकमा और नारायणपुर में हैं।
जिस पर नेताम ने पूछा कि क्या इन गैर विद्युतीकृत घरों का विद्युतीकरण किए जाने की कोई समय सीमा तय की गई है, इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि चूंकि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने शेष गैर विद्युतीकृत घरों के विद्युतीकरण के लिए कोई समय सीमा के लिए प्रतिबद्धता नहीं की है।