Home राजनीति राहुल गांधी के बाद नया कांग्रेस अध्यक्ष कौन? 3 नाम आगे

राहुल गांधी के बाद नया कांग्रेस अध्यक्ष कौन? 3 नाम आगे

122
0

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों में 2019 में हुए चुनाव में हार के बाद अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल है कि राहुल गांधी के बाद कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा आपको बता दें कि कल ही राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा साझा करते हुए कहा कि अब सीडब्ल्यूसी को बैठक करनी चाहिए और अपने लिए चाहिए और अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगा देनी चाहिए.

अब ऐसे में सवाल है कि कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष कौन हो सकता है.

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे अशोक गहलोत का नाम है आपको बता दें कि अशोक गहलोत इस वक्त राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री हैं और कांग्रेस पार्टी और नेहरु गांधी परिवार के सबसे करीबी नेता माने जाते हैं इसीलिए खबर है कि उन्हें पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है वहीं आपको बता दें कि वह पार्टी के राज्य सचिव से लेकर राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं.

कांग्रेस पार्टी के बीच की दौड़ में दूसरा नाम सुशील कुमार शिंदे का है वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और गैर विवादास्पद और मिलनसार नेताओं के तौर पर जाने जाते हैं आपको बता दें कि शिंदे ने साल 1971 में कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करा था और विधायक चुने गए थे और उसके बाद साल 2003 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी बने वहीं केंद्र की यूपीए सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री पी सुशील कुमार शिंदे है.

इसराना मलिकार्जुन खरगे का है जो कांग्रेस के एक कद्दावर नेता हैं और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में लोकसभा में नेता विपक्ष भी रहते हुए कई मौकों पर सरकार को कैद कर विपक्ष के तौर पर मजबूत चुनौती पेश करते रहे हैं.

आपको बता दें कि खाड़ी के नेट में राजनीति की शुरुआत एक आम कांग्रेसी की तरह करी थी और उसके बाद कर्नाटका में लगातार सक्रिय रहने के बाद वह दिल्ली की राजनीति में पहुंचे थे.