Home समाचार चुनाव के बाद राहुल गांधी पहली बार 10 जुलाई को आ रहे...

चुनाव के बाद राहुल गांधी पहली बार 10 जुलाई को आ रहे हैं अमेठी

68
0

अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी 10 जुलाई को पहली बार अमेठी दौरे पर आ रहे हैं।  राहुल यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी 15 वर्षों में पहली बार अमेठी के सांसद नहीं हैं और अब वह कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर भी नहीं हैं।  राहुल गांधी लगातार तीन बार अमेठी से सांसद रह चुके हैं। अमेठी को कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है। इसके बावजूद इस बार के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया। स्मृति ईरानी ने राहुल को 55 हजार वोटों से हराकर कांग्रेस के सबसे मजबूत किले को ध्वस्त कर दिया। उधर लखनऊ में सेवादल की अहम बैठक के दौरान नेताओं ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। साथ ही एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की सिफारिश भी की।