Home छत्तीसगढ़ टमाटर, आलू और प्याज में आया उछाल

टमाटर, आलू और प्याज में आया उछाल

77
0

टमाटर, आलू और प्याज महंगे हो गए हैं। फुटकर बाजार में गुरुवार को टमाटर 60 से 80 रुपये किलो बिका। आलू और प्याज का भाव 25 रुपये किलो तक पहुंच गया है। टमाटर के भाव में अचानक उछाल आया।

तीन दिन पहले तक टमाटर फुटकर बाजार में 40-50 रुपये किलो बिक रहा था। आलू और प्याज 20-20 रुपये किलो मिल रहा था। मंडी में सुबह बंगलुरु से आने वाला टमाटर 35-40 रुपये किलो में बिका तो फुटकर बाजार में तेजी से उछाल आया। मुंडेरा मंडी में सुबह 20-25 रुपये किलो बिक रहा था। आलू और प्याज भी पांच रुपये किलो महंगा हुआ। अन्य सब्जियों के भाव स्थिर हैं। मंडी प्रशासन और आढ़तियों ने बाहर से आने वाली सब्जियों का भाव बढ़ने की पु्ष्टि की। मुंडेरा मंडी के आढ़ती सतीश कुशवाहा ने बताया कि मौसम खराब होने और माल भाड़ा बढ़ने से टमाटर, आलू और प्याज के भाव में तेजी आई। सतीश के मुताबिक टमाटर बंगलुरु, आलू फतेहपुर और कानपुर तथा प्याज रीवा, सतना से आ रही है।