मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के ग्राम फुलवारी निवासी युवा श्री नितेश साहू का नेशनल यूथ अवार्ड के लिए चयन होने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री नितेश साहू को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्र निर्माण और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इस पुरस्कार के अंतर्गत 50 हजार रूपए नगद, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना प्रारंभ की गई है। घुरवा निर्माण इस योजना का एक महत्वपूर्ण अंग है। घुरवा के निर्माण से कम्पोस्ट और जैविक खाद बनाने के साथ-साथ पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाने में भी मदद मिलेगी। श्री नितेश साहू ने वर्ष 2017 से ही अपने गांव और आस-पास के गांवों के ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में घुरवा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री साहू ने इस संबंध में एक शोध पत्र भी तैयार किया।