Home छत्तीसगढ़ जानिए आपके लिए कितना नुकसानदेह है रोजाना शेविंग करना

जानिए आपके लिए कितना नुकसानदेह है रोजाना शेविंग करना

220
0

हालांकि शेविंग रोज करने की चीज़ नहीं है, लेकिन कई पुरुष जेंटलमैन लुक पाने के लिए रोज शेव करते हैं. अब इससे भले ही वह पुरुष परफेक्ट नजर आने लगा पर क्या आपको पता है कि रोजाना शेविंग करना कितना नुकसानदेह है?

– स्किन पर ब्लेड से रोज शेविंग करने पर इंफेक्शन, जलन, रुखापन और इरिटेशन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.

– स्किन के ग्लो पर पड़ता है असर. लगातार शेविंग करने से आपकी स्किन डल नजर आने लगती है.

– रोजाना शेविंग करने वाले लोगों को स्पेशल केयर की जरूरत होती है. जैसे शेविंग करने से पहले करीब 30 सेकंड तक गर्म तौलिये से अपने चेहरे को भांप दें, जिससे चेहरे के बाल नर्म हो जाएंगे और शेव करने पर ब्लड नहीं आएगा. – शेव करने के बाद आफ्टर शेव क्रिम या किसी भी तरह का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.

– रोजाना शेविंग करने से त्वचा पर मौजूद नेचुरल आयल खत्म होने लगता है इसलिए हप्ते में सिर्फ पांच ही दिन शेविंग करनी चाहिए.

– शेविंग करने से पहले कभी भी चेहरे को ठंठ पानी से नही धोना चाहिए क्यों की ऐसा करने से पोर्स सिकुड़ जाते और जिससे शेव ठीक से नही हो पाती.