Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मौत के आगोश में समा गए 1000 लोग, आसमान से बारिश बनके...

मौत के आगोश में समा गए 1000 लोग, आसमान से बारिश बनके बरसी थी आफत

147
0

जून का महीना आते आते देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की आहट सुनाई देने लगती है और जुलाई में सावन अपने शबाब पर होता है, लेकिन 14 बरस पहले 26 जुलाई के दिन बादलों से बारिश नहीं बल्कि आफत बरसी. 2005 में देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्से बारिश के इस सितम का शिकार हुए. जो जहां था वहीं थम गया, जिसने कुदरत के इस कहर से मुकाबला करने की कोशिश की, उसे मौत ने लील लिया. लोग कई दिनों तक अपने घरों, दफ्तरों, फैक्टरियों और रेलवे स्टेशनों पर फंसे रहे. स्कूल कॉलेज बंद करने पड़े और राज्य को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार उस दिन महाराष्ट्र में कुल 944 मिमी. (37.17 इंच) बारिश हुई थी. वर्षा जनित घटनाओं में एक हजार से ज्यादा लोगों की जान गई और इस तेज रफ्तार महानगर को दोबारा अपनी चाल पर वापस लौटने में कई हफ्ते लगे.

देश दुनिया के इतिहास में 26 जुलाई की तारीख कई महत्पूर्ण घटनाओं के लिए दर्ज है. इन घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1844: भारत के प्रमुख शिक्षाविद् गुरुदास बनर्जी का जन्म. 1876 : कलकत्ता में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना.
1945 : विंस्टन चर्चिल ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया.
1951 : नीदरलैंड ने जर्मनी के साथ युद्ध खत्म किया.1953 : कम्युनिस्ट क्रांतिकारी फ़िदेल कास्त्रो के नेतृत्व में क्यूबा की क्रांति की शुरूआत.
1956 : मिस्र ने स्वेज नहर पर कब्ज़ा किया.
1965 – मालदीव ब्रिटेन के कब्जे से स्वतंत्र हुआ.
1974 – फ्रांस ने मुरूओरा द्वीप में परमाणु परीक्षण किया.
1997 : श्रीलंका ने क्रिकेट एशिया कप जीता.
1998 : महानतम महिला एथलीट जैकी जायनर कर्सी ने एथलेटिक्स से सन्यास लिया.
2002 : इंडोनेशिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति सुहातों के पुत्र को 15 वर्ष कारावास की सज़ा सुनायी.
2005 : मुंबई में अभूतपूर्व बरसात से जनजीवन ठप्प, एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत.
2005 : नासा शटल डिस्कवरी का प्रक्षेपण.
2007 : पाकिस्तान ने परमाणु शक्ति सम्पन्न क्रूज मिसाइल बाबर हत्फ़-7 का सफल परीक्षण किया.
2008 : यूरोपीय वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर एक और नये ग्रह की खोज की.
2008 : गुजरात के अहमदाबाद शहर में 21 धमाके, 56 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा जख्मी.
2012 – सीरिया में हिंसक घटनाओं में एक दिन में करीब 200 लोगों की मौत.
2013 – पाकिस्तान के पराचिनार में बम विस्फोट, 57 मरे.