Home छत्तीसगढ़ जानिए कितने लोग इस्तेमाल कर रहे मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल 133...

जानिए कितने लोग इस्तेमाल कर रहे मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल 133 करोड़ आबादी वाले भारत में..

77
0

देश में टेलीफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या 118.35 करोड़ से ज्यादा है. इनमें मोबाइल यूजर्स की संख्या 116.1 करोड़ से ज्यादा है. नजर डालिए देश में मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के क्या हाल है?

देश में जहां 116.1 करोड़ मोबाइल यूजर्स मौजूद हैं. वहीं लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या 2.17 करोड़ है.

देश में टेलीफोन घनत्व की बात करें तो प्रति 100 की आबादी पर 90.11 टेलीफोन यूजर्स हैं. इनमें 88.46 मोबाइल और 1.65 लैंड लाइन यूजर्स हैं. सबसे ज्यादा टेलीफोन वाला राज्य दिल्ली है. जहां घनत्व 174.8 है.

देश के शहरी हिस्से में लोगों में 100 में 155.49 के पास मोबाइल कनेक्शन हैं. जबकि ग्रामीण भारत में ये आंकड़ा 57.13 का है. लैंडलाइन के मामले में शहरी क्षेत्र में 4.46 और गांव में 0.34 टेलीफोन कनेक्शन हैं.

देश में कुल इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 63.67 करोड़ है. इनमें शहरी क्षेत्र में 40.97 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्र में 22.70 करोड़ लोग इंटरनेट चलाते हैं.