Home अंतराष्ट्रीय जापानी कम्पनी ने दिखाई जबरदस्त उड़ने वाली कार की झलक, आप भी...

जापानी कम्पनी ने दिखाई जबरदस्त उड़ने वाली कार की झलक, आप भी देखें

118
0

जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कम्पनी एनईसी कॉर्प ने सोमवार को अपनी उड़ने वाली कार (फ्लाइंग कार) की झलक दिखाई। यह कार परीक्षण के दौरान करीब एक मिनट तक हवा में एक ही जगह पर रही। यह कार ड्रोन की तरह एक बड़ी मशीन जैसी है और इसमें चार पंखे (प्रोपेलर) लगे हैं। इसका परीक्षण सोमवार को एनईसी की इकाई में किया गया है।

टैस्ट के दौरान यह 3 मीटर (लगभग 10 फुट) की ऊंचाई तक गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षण एक जाल नुमा आकृति (पिंजरा) में किया गया। इसी तरह की परियोजनाएं दुनिया भर में सामने आ रही हैं। अमेरिका में ऊबर भी एयर टैक्सी पर काम कर रही है।