Home समाचार बालकोट एयरस्ट्राइक के हीरो अभिनंदन को मिलेगा वीर चक्र सम्मान

बालकोट एयरस्ट्राइक के हीरो अभिनंदन को मिलेगा वीर चक्र सम्मान

63
0

नई दिल्ली: केंद्र सरकार वायुसेना के पायलट, विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र सम्मान से सम्मानित करने पर विचार कर रही है.

इतना ही नहीं केंद्र सरकार अतिरिक्त आतंकी कैंपों पर बमबारी करने वाले मिराज 2000 के अन्य पायलटों को भी मेडल देने पर विचार कर रही है.

अभिनंदन पहले श्रीनगर एयर बेस पर वायु सेना के नंबर 51 स्क्वाड्रन के साथ तैनात थे लेकिन सुरक्षा कारणों से कुछ महीने पहले दूसरे बेस में ले जाया गया.

ये वही अभिनंदन है जिसकी प्रशंसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारतीय विंग कमांडर ने पाकिस्तान में बंधक बनाए जाने के दौरान जैसा शौर्य और संयम दर्शाया उसके बाद ‘अभिनंदन’ शब्द का अर्थ ही बदल जाएगा.

मोदी ने कहा, “इस देश की यह ताकत है कि यह डिक्शनरी के शब्दों के अर्थ बदल देता है. कभी ‘अभिनंदन’ का अंग्रेजी में अर्थ होता था ‘कॉन्ग्रेचुलेशन’, लेकिन अब इसका अर्थ ही बदल जाएगा.”

बता दें कि पुलवामा हमले के जवाब में बालोकट में हवाई लड़ाई के दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराया था.

वहीं मिग पाकिस्तानी सीमा में गिरने के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा बंदी बना लिया गया था.

हालांकि बाद में उन्हें सकुशल भारत वापस लौटा दिया गया.

बता दें कि वीर चक्र वरीयता में महावीर चक्र के बाद आता है. यह सम्मान सैनिकों को असाधारण वीरता या बलिदान के लिए दिया जाता है.