Home छत्तीसगढ़ लौकी ही नहीं इसके छिलके में भी छुपे हैं ये गुण

लौकी ही नहीं इसके छिलके में भी छुपे हैं ये गुण

105
0

लौकी के फायदे तो सभी को पता हैं. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये बेहद आसानी से मिल जाती है. इसके अलावा लौकी में कई ऐसे गुण होते हैं जो कुछ गंभीर बीमारियों में औषधि की तरह काम करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसके छिलके में भी सेहत और सौन्दर्य समस्याओं से राहत देने वाले गुण मौजूद होते हैं. आइए, जानते हैं लौकी के छिलके में छुपे औषधीय गुणों के बारे में-

पाइल्स- इस स्थिति में लौकी के छिलके काफी फायदेमंद साबित होते हैं. इन छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें और इसे रोजाना ठंडे पानी के साथ दिन में दो बार सेवन करें. जल्द राहत मिलेगी.

टैनिंग- लौकी के छिलके का प्रयोग धूप से झुलसी एवं काली हो चुकी त्वचा के लिए भी किया जाता है. इसके लिए बस इन छिलकों का पेस्ट बनाना है, और त्वचा पर लगाकर रखना है, फिर धो लेना है.

जलन- अधिक गर्मी के कारण त्वचा एवं पैर के तलवों में जलन होने लगती है, इससे बचने के लिए लौकी के छिलकों का प्रयोग किया जा सकता है. इन छिलकों को त्वचा पर रगड़ने से राहत मिलती है.