Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ईद उल अजहा पर ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी, प्रतिबंधित पशु कटान...

ईद उल अजहा पर ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी, प्रतिबंधित पशु कटान पर पुलिस सख्त..

81
0

ईद उल अजहा की तैयारियों में प्रशासन जुटा है। इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सुरक्षा के मद्देनजर ईद की ड्रोन कैमरा भी नजर रखेगा। प्रतिबंधित पशु कटान पर भी पुलिस सख्त है। ईद उल अजहा त्यौहार को शांति पूवर्क संपन्न कराने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की है। कैराना में ईद उल अजहा के दिन सोमवार को ड्रोन कैमरों से सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक कस्बे और आसपास के गांवों में नजर रखी जाएगी। ड्रोन कैमरे की एलईडी पर एक दरोगा लगातार नजर रखेगा, ताकि कहीं प्रतिबंधित पशुओं का कटान होता दिखे तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जा सके। साथ ही ड्रोन के द्वारा असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि ईद उल अजहा त्योहार पर ड्रोन की मदद ली जाएगी। उधर शामली में भी भी मस्जिद और ईदगाहों में साफ सफाई का काम चल रहा है। उधर कैराना में शनिवार सुबह तहसीलदार रनबीर सिंह ने ईदगाह को निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों को साफ सफाई के कड़े निर्देश दिए। तहसीलदार ने ईदगाह कमेटी के मेंबर सलमान से बात की तथा ईद की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।