Home समाचार देश में 14 नए अस्‍पताल खोलेगी ये कंपनी, 1000 करोड़ निवेश का...

देश में 14 नए अस्‍पताल खोलेगी ये कंपनी, 1000 करोड़ निवेश का प्‍लान

83
0

स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनी सी के बिड़ला हॉस्पिटल फॉर वुमेन की 2025 तक देश भर में इस ब्रांड के तहत करीब 14 और अस्पताल खोलने की योजना है. इसमें कंपनी 1,000 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी. अस्पताल की संस्थापक अवंती बिड़ला ने यह कहा.

कंपनी फिलहाल गुरुग्राम में महिलाओं के लिये अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 75 बेड वाला अस्पताल चला रही है.

बिड़ला ने पीटीआई भाषा से कहा, ”हम देश भर में 2025 तक करीब 14 और अस्पताल जोड़ने पर विचार कर रहे हैं. इस पर 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश होगा। ये सभी अस्पताल गुरुग्राम अस्पताल की ही तरह होंगे.”

उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में 75 से 85 बेड होंगे. कंपनी के इन अस्पतालों में कुल 1,400 से 1,500 बेड होंगे.

इन अस्पतालों के संभावित जगहों के बारे बिड़ला ने कहा, ”ये अस्पताल महानगरों, बड़े और छोटे शहरों में होंगे.”

विस्तार योजना के लिये वित्त पोषण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”हम वित्त पोषण के लिये विभिन्न स्रोतों पर गौर कर रहे हैं. फिलहाल हम मुख्य रूप से निजी तौर पर वित्त पोषित हैं लेकिन आने वाले समय में हम समूह, आंतरिक संसाधनों के साथ-साथ बाह्य स्रोतों से कोष टटोलेंगे.”

महिलाओं के लिये अस्पताल की जरूरत के बारे में बिड़ला ने कहा, ”देश में ऐसे अस्पतालों की जरूरत है जो पूरी तरह महिलाओं पर केंद्रित हो. इसकी जरूरत है और इसी को ध्यान में रखकर हम ऐसे अस्पताल स्थापित कर रहे हैं.’

सी के बिड़ला हॉस्पिटल फॉर वुमेन 2.4 अराब डालर के विभिन्न कारोबार से जुड़े सी के बिड़ला समूह की इकाई है. समूह प्रौद्योगिकी, वाहन, बुनियादी ढांचा, आवास और निर्माण, स्वास्थ्य तथा शिक्षा से जुड़ा है.